आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने SelfiWithSchool अभियान को जनता द्वारा सफल बनाने पर जनता का आभार जताते हुए बताया कि आप पार्टी द्वारा उत्तराखंड में 3 दिन तक चलाए गए #SelfiWithSchool अभियान को लोगों का अपार समर्थन मिला और जनता की मांग पर इस अभियान को अगले दो दिन और जारी रखने का फैसला लिया गया है। अब ये अभियान 11,12 जनवरी को भी जारी रहेगा। इस अभियान में प्रदेश के सैकड़ों लोगों ने इससे जुड़ते हुए उत्तराखंड के बदहाल स्कूलों की तस्वीरें साझा की। लोगों ने जर्जर हो चुके स्कूलों की सेल्फी लेकर इन स्कूलों की सच्चाई बयां की। पहाड और मैदानी क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने आप पार्टी द्वारा दिए व्हाट्सएप नम्बर पर वीडियो और फोटो डाले। आप पार्टी ने उत्तराखंड में स्कूलों के बदहाली पर जब फैसला जनता के पाले में डाला तो जनता भी जागरूक होकर अपने आस पास के स्कूलों के हालत और बदहाली पर खुल कर सामने आए और उन्होंने जर्जर हो चुके स्कूल भवनों की तस्वीरें ले कर व्हाट्सएप के जरिए आप को भेजी। यही वजह है कि इस अभियान को अगले दो दिन और जारी रखने का फैसला लिया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा जर्जर, बदहाल स्कूलों की तस्वीरें जनता द्वारा जनता के बीच आ सके। इसके बाद 15 जनवरी को आम आदमी पार्टी प्रदेश के 13 जिलों में इन बदहाल और जर्जर हो चुके स्कूलों की प्रदर्शनी लगाएगी। जिसमें इन तस्वीरों को पूरी जानकारी के साथ लगाया जाएगा ताकि प्रदेश की जनता भी जान सके आखिर शिक्षा को लेकर दोनों बीजेपी कांग्रेस सरकारें कितनी गंभीर थी। इनके जुमलों और जमीनी हकीकत भी इस प्रदर्शनी के जरिए जनता जान जाएगी।
आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कैसे सरकारें शिक्षा व्यवस्था पर बात तो करती है लेकिन जमीनी हकीकत से बहुत दूर है। अगर ऐसे हालात उत्तराखंड के स्कूलों के हैं तो कैसे कोई माता पिता अपने बच्चों को ऐसे स्कूलों में पढ़ने भेजेगा जहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। पढ़ाई तो दूर की बात यहां हादसों को न्योता देते कई स्कूल सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं। प्रदेश में आज कई ऐसे स्कूल के भवन हैं जो बुरी तरह जर्जर हो चुके हैं, कई ऐसे हैं जहां हालात बेहद खराब हैं आज भी इन स्कूलों में बच्चे और शिक्षक अपनी जान जोखिम में डाल कर पढ़ने और पढ़ाने को मजबूर है, लेकिन सरकार को बच्चों और शिक्षकों की जिन्दगी से कोई सरोकार नहीं दिखाई दे रहा है।