अल्मोड़ा- विहान संस्था द्वारा आयोजित मकर संक्रांति उत्सव का हुआ समापन पहले दिन भाना गंगनाथ व दूसरे दिन जियारानी नाटक ने दर्शकों का मन मोहा।

10 दिसंबर 2021 उदय शंकर नाट्य अकादमी फल सीमा अल्मोड़ा में देर रात्रि तक चला मकर सक्रांति उत्सव 2021 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसएस जीना केंपस अल्मोड़ा के कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी भंडारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज पवार पूर्व महासचिव व्यापार मंडल ,सुनील बिष्ट जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा अल्मोड़ा ,चंचल तिवारी भातखंडे अल्मोड़ा, त्रिभुवन गिरी महाराज वरिष्ठ रंगकर्मी अल्मोड़ा, दीवान कनवाल लोक गायक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी अल्मोड़ा, मनोज सनवाल समाजसेवी अल्मोड़ा ,अजनेश राणा जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा, राकेश जोशी आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा आदि लोगों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम निर्मल पंत द्वारा अल्मोड़ा की सुप्रसिद्ध खड़ी होली गायन एवं भजन गीत की प्रस्तुति दी गई अमित बुधोरी द्वारा भी सुंदर भजन एवं गायन प्रस्तुत किए गए बांसुरी वादन की प्रस्तुति अल्मोड़ा के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ रंगकर्मी संतोष कुमार दारा द्वारा दी गई कार्यक्रम में लोक गाथा राजुला मालूशाही गायन की प्रस्तुति वरिष्ठ रंगकर्मी गोविंद सिंह रावल रीठागारी द्वारा दी गई कार्यक्रम का विशेष आकर्षण लोकगाथा जियारानी नाटक का मंचन रहा नाटक ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी एवं देर रात्रि तक दर्शकों को बांधे रखा नाटक में मुख्य भूमिका जियारानी ममता वाणी भट्ट नाटक के मुख्य खलनायक की भूमिका में ध्रुव कुमार टम्टा, अमरदेव, पुष्कर मेर ,प्रीतम देव ,शुभंकर जोशी, पुंडीर रानी, रेनू कतुरी रानी, भावना कांडपाल ,छोटी जिया रानी की भूमिका में रितिका जोशी डंगरिया बाबा की भूमिका में देवेंद्र भट्ट धाम, देव की भूमिका में इंदर गोस्वामी एवं नाटक में दिव्यांशु चतुर्वेदी संदीप नयाल, निशा मेहरा ,दिव्या जोशी ,राहुल ठाकुर ,राहुल जोशी, महेंद्र सिंह मेहरा, उमाशंकर ,चित्रा जोशी, धीरज रावत आदि ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही लूटी।

मंच परे मुख्य गायक हारमोनियम वादक अमित बुधुरी मुख्य गायिका हेमा जोशी ,ढोल तबला वादक अरशद खान ,नगरा थाली वादक शेखर सिजवाली, बांसुरी वादक संतोष कुमार ,जागर गायक गोविंद सिंह रावत आदि पक्ष मैं रहे जियारानी नाटक का निर्देशन नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी नरेश बिष्ट द्वारा किया गया विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा द्वारा मकर संक्रांति उत्सव सम्मान से युसूफ तिवारी मनमोहन चौधरी एवं गोविंद सिंह रावल रीटागारी वरिष्ठ रंगकर्मी को सम्मानित किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नवजोत जोशी एवं नीता उपाध्याय  द्वारा किया गया मकर संक्रांति उत्सव कार्यक्रम के संयोजक मनमोहन चौधरी ने बताया कि कोई भी महोत्सव बिना आपसी सहयोग के नहीं बनाया जा सकता अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी है इसलिए समय-समय पर यहां महोत्सव का आयोजन कर यहां के रंगकर्म को बढ़ावा दिया जा सकता है।