आज ABVP अल्मोड़ा द्वारा विवेकानन्द की तपस्थली कसार देवी मन्दिर में स्वच्छता कार्यक्रम किया और युवा दिवस में होने वाली स्वामी विवेकानन्द सन्देश यात्रा को लेकर की चर्चा।

आज 11-01-2021 को अभाविप अल्मोड़ा इकाई द्वारा विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या को कसार देवी स्थित मंदिर में स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम किया गया व 12 जनवरी युवा दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

स्वच्छ्ता अभियान में विभाग संगठन मंत्री प्रशान्त गौड़, नगर विस्तारक मनबीर नेगी, जिला संयोजक कमल नेगी, देवाशीष धानिक, नवीन नैनवाल, निर्मल तड़ागी, नगर मंत्री पंकज बोरा, वरुण कपकोटी, अनुनय पांडेय, राहुल कनवाल, धीरेन्द्र बेलवाल, देवेश बिनवाल, आदि उपस्थित रहे।