ऋषिकेश के नए योगनगरी रेलवे स्टेशन से 11 जनवरी से चलेंगी ट्रेनें ।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत हरिद्वार बाईपास मार्ग पर करीब 9 महीने पहले बने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। कुंभ के आगाज से पहले ट्रेनों के संचालन की उम्मीद थी, जो अब 11 जनवरी सोमवार से पूरी हो रही है। कुंभ को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने नए योगनगरी रेलवे स्टेशन से चार एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है।