वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी का आकस्मिक निधन होने पर समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी जी के आकस्मिक निधन होने पर समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज दिल्ली के नेशनल हार्ट केयर सेंटर में चल रहा था। रात्रि 12 बज कर 40 मिनट में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी और बेटे को रोता छोड़ गए। भगवान से प्रार्थना की शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। पहाड़ एक्सप्रेस भी वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त करता है।

शोक व्यक्त करते हुए धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि दीप जोशी सच्चे मायनों में वरिष्ठ व गंभीर पत्रकार के साथ रंगकर्मी व चिंतक थे उनकी मृत्यु पत्रकारिता के क्षेत्र में और अल्मोड़ा के लिये भी अभूतपूर्ण क्षति है। जिसकी भरपाई शायद लंबे समय तक नहीं हो पायेगी।वह एक युवा और ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी थे।

भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के समस्त कार्यकर्ताओं ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

साथ ही अल्मोड़ा के समस्त पत्रकारो ने भी वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।