स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों में उत्साह

स्वामी विवेकानंद जी के जयंती अवसर पर आज सोबन सिंह जीना परिसर में एक निबंध प्रतिगोगिता आयोजित हुई। जिसमें 132 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परिसर के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता हुई। ‘स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराने के संबंध में प्रमुख सचिव, उत्तराखंड शासन के पत्र के माध्यम से हुआ है। इसके तहत एस.एस.जे. विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा में भी यह प्रतियोगिता हुई। राज्य भर में आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को क्रमशः 1 लाख, 75 हजार और 50 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इस निबंध प्रतियोगिता की संयोजक डॉ.प्रीति आर्य, डॉ देवेंद्र बिष्ट(सह संयोजक), डॉ नवीन भट्ट(सह संयोजक), डॉ भास्कर चौधरी(सह संयोजक), डॉ ममता असवाल(सह संयोजक), डॉ ललित जोशी(सह संयोजक), डॉ मुकेश सामंत(सह संयोजक), डॉ एच आर कौशल (सह संयोजक), डॉ दीपक टम्टा, डॉ लता आर्या, डॉ सतीश पांडे, डॉ गिरजा शंकर पांडे, डॉ अरविंद यादव, डॉ नरेश पंत आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।