सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में स्थापित राष्ट्रीय सेवा योजना के रेड रिबन क्लब द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अवसर पर “एड्स जागरुकता और सुरक्षा” विषय पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आयोजित की।
राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉक्टर ममता असवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक जागरूकता एवं बचाव को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्य कर रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के स्वयंसेवी,समाज के बीच जाकर बेहतर कार्य कर रहे हैं। समाज में एड्स जैसी भयावह बीमारियाँ ने घर बनाया है जिसके निराकरण के जागररुकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा एड्स जैसी भयानक बीमारी के संबंध में जनता के मध्य जाकर अपनी भूमिका निभाएंगे, इसके लिए हम निरंतर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर नेशनल सर्विस स्कीम के जिला समन्वयक श्री भारतेंदु जोशी और पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के डॉ ललित चंद्र जोशी ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।
निर्णायक श्री भारतेंदु जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि की राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी सामाजिक क्षेत्र में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और इसमें खासकर युवाओं का योगदान सराहनीय है। अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के एन एस एस का यह प्रयास सराहनीय है। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को हमारे स्तर से सहयोग दिया जाएगा।
निर्णायक के तौर पर डॉ ललित चंद्र जोशी ‘योगी’ ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम, सराहनीय हैं और समाज को समर्पित ऐसे कार्यक्रम, इस विश्वविद्यालय की छवि का निर्माण करते हैं। NSS का समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान सराहनीय है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी और विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की।
इस गोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता में आशा भौर्याल, ऋतुराज, प्रियंका आर्य, सुरेश जोशी, आंचल राज ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही इस ऑनलाइन संभाषण प्रतियोगिता में गीता पालीवाल,सुरेश, तनुजा देवतल्ला, नेहा शाह, रंजना जोशी, विनीत प्रसाद दीपांशु टम्टा, आशा, प्रियंका आर्य,रीता आर्य,सीता, आशीष सिंह मेहरा, भावना कांडपाल,मनीषा मेहरा विनीता आदि शामिल रहे।
संचालन एन एस एस की प्रभारी डॉ ममता असवाल ने किया।