अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश केलिए अच्छी खबर है। एम्स ऋषिकेश को उच्चतम एवं एडवांस मेडिकल केयर और उच्च गुणवत्ता युक्त अनुसंधान क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी 2020 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड साइंस और टेक्नोलॉजी की ओर से बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी अवार्ड 2020 प्रदान किया गया। उत्तराखंड सरकार एवं साइंस एंड टेक्नोलॉजी संस्थान की ओर से एम्स ऋषिकेश को दिया गया यह सम्मान पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। एम्स ऋषिकेश की सेवाएं केवल उत्तराखंड के लिए ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी जन-जन तक पहुंच रही हैं। एम्स ऋषिकेश एडवांस उपचार के साथ ही दूरस्थ गांवों और घरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है ताकि उन लोगों को भी उचित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।