उत्तराखंड :आइये जाने आज की 10 बड़ी खबरें ।

1.उत्तराखंड के सभी पिछड़े गाँव का होगा विकास गढ़वाल-कुमाऊं वॉरियर्स उत्तराखंड के संस्थापक सदस्य बीके सामंत ने कहा कि सामाजिक और विकास में पिछड़े उत्तराखंड के गांवों को गोद लेकर वहां शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क, रास्ते, खेती, संस्कृति और खेलों को लेकर व्यापक स्तर पर काम किया जाएगा। पलायन कर चुके लोगों को गांव से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

2. राज्य में 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1.13 लाख खुराक बुधवार को राजधानी देहरादून पहुंच गई। 15 जनवरी तक राज्य के सभी बूथों पर वैक्सीन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

3.उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के लिए खुशखबरी। सरकार डा भक्तदर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार की राशि बढ़ाने पर हुआ विचार। मौजूदा पुरस्कार राशि को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने के विभाग के प्रस्ताव पर शासन विचार कर रहा है। इस पुरस्कार के दायरे में कृषि और औद्यानिकी-वानिकी से जुड़े शिक्षकों को भी शामिल करने पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।

4.आज नहीं चली रोडवेज बसें। कर्मचारी गये हड़ताल पर ।

5.उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह पर्यावरण मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार को राज्य में वनों, वन्यजीवों और पक्षियों को जंगल की आग से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए जाने के अनुरोध वाली याचिका पर जुलाई में अंतिम सुनवाई करेगा।

6.बर्ड फ्लू को देखते हुए पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने पीपीई किट के लिए दस लाख रुपये बजट की मांग की है। पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए ।

7.नैनीताल हाईकोर्ट में 18 जनवरी से 21 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई की जाएगी। इसके लिये संबंधित न्यायाधीशों द्वारा की जाने वाली सुनवाई की तिथियां निर्धारित की जा चुकी हैं।

8.उत्तराखंड में रिस्पना की तर्ज पर 13 नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा। इसके लिए 90 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह बजट ‘कैंपा’ के फंड से खर्च किया जाएगा।

9.आज कोरोना के 209 मामले सामने आये ।आज कोरोना से 4मरीजो की मृत्यु हुई ।अब राज्य मे एक्टिव केस 2,552 हो गए हैं।

10.एम्स ऋषिकेश को उच्चतम एवं एडवांस मेडिकल केयर और उच्च गुणवत्ता युक्त अनुसंधान क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी 2020 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड साइंस और टेक्नोलॉजी की ओर से बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी अवार्ड 2020 प्रदान किया गया।