अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पौड़ी इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन कंडोलिया मैदान में किया गया।
मैच कोच रवि रावत की अध्यक्षता में करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष जडली, विशिष्ट अतिथि जगत किशोर बर्थवाल, क्रांति किशोर नेगी, अतिविशिष्ट अतिथि अनूप देवरानी, गंभीर नेगी, प्रवासी कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह रावत, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋत्विक असवाल द्वारा किया गया। एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर मंत्री ऋत्विक असवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस मनाती है और पूरे देश में युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
इस अवसर पर वत्सल मंमगाई, प्रणय उनियाल, उत्कर्ष रतूड़ी, अतुल बिष्ट, आदित्य नेगी ,सचिव नेगी, ऋषभ टम्टा आदि उपस्थित रहे।