1.रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी ।जगह जगह फंसे यात्री।
2.गणतंत्र दिवस परेड में देखने को ऑनलाइन पंजीकरण प्रवेश दिया जाएगा। वीआईपी लोगों के पास प्रशासन बनाएगा तो वहीं आम लोगों को प्रवेश के लिए https://dehradun.nic.in/ पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की प्रति दिखाने पर ही लोगों को प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस समेत कोरोना की अन्य गाइडलाइन का पालन करना होगा।
3.गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को होने वाली परेड में डीएसबी परिसर नैनीताल की नेवल विंग की एनसीसी कैडेट भावना सामंत राजपथ पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। डीएसबी परिसर, कुमायूं विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ0 रीतेश शाह ने बताया कि झनकट खटीमा निवासी दीप सामंत व रघुवर सिंह सामंत की पुत्री भावना सामंत डीएसबी परिसर में बीएससी की छात्रा हैं।
4.अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान के तहत लालकुआं, बिन्दुखत्ता व बरेली रोड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को मंदिर निर्माण में सहयोग देने के लिए महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय आह्वान में स्वयं सेवियों द्वारा बाइक रैली व प्रभात फेरी निकाली जा रही है ।
5.जल्द ही उत्तराखंड मे युवा आयोग का गठन करेगी त्रिवेन्द्र सरकार ।होगी बजट की व्यवस्था ।
6.भेड़ एवम ऊनी विकास बोर्ड मे गड़बड़ी के आरोपो की होगी जांच , कमेटी गठन करने के दिए गए आदेश।
7.स्टार कछुओं की तस्करी रोकने के लिए डीएनए सैंपलिंग शुरू।डब्लयूआईआई तैयार कर रहा जेनेटिक डेटाबेस।
8.जंगली जानवरों के आतंक से परेशान पर्वतीय क्षेत्र के किसान मायूस व परेशान है। पर अब किसान बंजर भूमि पर बांस उगा आय बढ़ाएंगे। इसके लिए बकायदा बांस की विभिन्न प्रजातियों पर गोविंद बल्लभ पंत अनुसंधान केंद्र मझेडा़(बेतालघाट ब्लाक) में शोध किया जा रहा है। शोध के बाद किसानों को तेजी से बढ़ने तथा बेहतर आय वाले बांस उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
9.आज कोरोना के 154मामले सामने आये ।जबकि3 लोगो की कोरोना से मृत्यु हुई ।अब उत्तराखंड मे कोरोना का कुल आंकड़ा के 94,320 के पार है।राज्य मे एक्टिव केस 2,510 है।
10.उत्तराखंड में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। वन विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेशभर में 142 और पक्षी मृत मिले हैं। इनमें से 122 पक्षियों की मौत अकेले दून में हुई है। मृत मिले पक्षियों में कौओं के अलावा बत्तख, तोता, कबूतर, उल्लू, घुघुती, मैना आदि शामिल हैं।