डोनाल्ड ट्रंप को लगा एक और बड़ा झटका, यूट्यूब ने भी किया ट्रंप का अंकाउट बैन।

ट्विटर और फेसबुक के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को गुगल ने भी बैन कर दिया है। गुगल ने डोनल्ड ट्रंप के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गये उनके नये वीडियो को हटा दिया है। इसके साथ ही गुगल ने ट्रंप के यू ट्यूब चैनल को एक हफ्ते के लिए बैन भी कर दिया है। यूट्यूब ने अपने बयान में कहा है, यू ट्यूब हिंसा भड़काने या लोगों को उकसाने वाले कंटेट को लेकर संवेदनशील है। और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का नया वीडियो यू ट्यूब की नीतियों का उल्लंघन करता है, जिस वजह से राष्ट्रपति ट्रंप का नया वीडियो यू ट्यूब से हटा दिया गया है। यू-ट्यूब ने डोनाल्ड ट्रंप के चैनल को सस्पेंड कर दिया है। यू-ट्यूब का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो अपलोड किया था जो सेवा शर्तों के खिलाफ था, इसलिए उनके के इस चैनल को सस्पेंड कर दिया है।