कोटा की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला मुख्य अतिथि बिटटू कर्नाटक का क्षेत्र वासियों ने किया भव्य स्वागत।

ग्रामसभा बोड़ा ब्लॉक भैसियाछाना विधानसभा अल्मोड़ा ग्रामसभा थाला क्रिकेट कमेटी के तत्वाधान में फाइनल मैच का आयोजन हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप के पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचएम बिट्टू कर्नाटक ने समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीण युवाओ बुजुर्ग माता बहिनो वरिष्ठ जनों ने कर्नाटक का अपने क्षेत्र की ओर से जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने गांव की प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने और युवाओं को हर संभव मदद करने की बात कही साथ ही उन्होंने युवाओ को नशा से दूर रहने की अपील की, तथा आयोजक मंडल को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थितियों में उनके द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।

राज्य बनने के 20 वर्ष बाद भी यह क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है आने वाले समय में क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
फाइनल मैच कोटा और झाकरसेम टीम के बीच खेला गया, झाकरसेम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 20 ओवर के मैच में सिर्फ 10 ओवर खेलकर 107 रन बनाए जिसमे उनकी पूरी टीम आल आउट हुई दूसरी तरफ़ कोटा टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोके 108 रन बनाके मैच जीता लिया ।फाइनल मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले विमल वाणी को मैनऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया, जिन्होंने 35 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी लिए, मैनऑफ द सीरीज कोटा के कप्तान रवि वाणी को उनके समस्त देशों के प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, उप प्रधान केवल भट्ट, प्रताप सिंह , राकेश बिष्ट , राजेंद्र सिंह ,हेम जोशी तथा आयोजक समिति की ओर से गोपाल राम ,बंसी टम्टा ,विक्की वाणी, हिमांशु वाणी ,रवींद्र राम ,उमेद सिंह ,लीलाधर भट्ट, नंन्दा बल्लभ भट्ट , एवं अनेकों क्षेत्रवासी, महिलाएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र राम तथा संचालन एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर गोपाल भट्ट द्वारा किया गया।