सर्किट हाउस में पर्यटन विकास मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने की। उनके साथ विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व कुमाऊ मंडल उपाध्यक्ष केदार जोशी ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेश नयाल ने किया। बैठक मे जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो से जनता को लाभ मिल रहा है, जिससे बीजेपी नित नए आयाम स्थापित कर रही है। विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने स्वागत करते हुए कि कहा कि नव दुर्गा की भूमि में पर्यटन को विकसित करने की आवश्यकता है। पर्यटन से रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मुख्य अतिथि सतपाल महाराज ने कहा कि अधिकारी कार्यकर्ताओं का सम्मान करे, अच्छी सरकार का मानक यह होना चाहिये कम्प्लेन का रिस्पॉन्स हो उन्होंने सरकार की योजनाओं और कार्य योजनाओं को भी बताया।
इस अवसर पर बैठक में प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा कुंदन लटवाल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, किरन पंत, अजय वर्मा, विनीत बिष्ट, शैलेन्द्र साह, कैलाश गुरुरानी, हरीश कनवाल, धर्मवीर आर्य, दीप्ति सोनकर, रेखा आर्य, मनोज वर्मा, मनोज जोशी, संजय साह, विपिन भट्ट, प्रकाश भट्ट, मनीष जोशी, हरीश भट्ट, संजय जोशी, राहुल बोहरा, रवि कुमार, मनीष, मुकुल कुमार ,रमेश लाल, पीयुष कुमार आदि उपस्थित थे।