अल्मोड़ा में सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक लगी आग…..

आज धारानौला मकेडी के पास एक वाहन में अचानक आग लग गई। घटना आज दोपहर करीब 2 बजे के आस पास की बताई जा रही है। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो वाहन जलकर खाक हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकेड़ी धारौनाला में किसी व्यक्ति ने अपनी वैन की सर्विसिंग कराई और ट्रायल के लिए वैन को कुछ दूरी तक ले गया, जिस दौरान अचानक से वाहन में आग लग गई। अग्निशमन टीम ने कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।