सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एम एड(सत्र:20-21) में प्रवेश हेतु शीघ्र ही काउंसलिंग होगी प्रारम्भ – कुलपति प्रोफेसर भंडारी

 

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के कुलसचिव डॉ बिपिन चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी की शिक्षा संकाय के समस्त अध्यापकों के साथ एम.एड (सत्र:20-21) की काउंसलिंग को लेकर विस्तार से बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि M.Ed सत्र:2020- 2021 की काउंसलिंग, शिक्षा शास्त्र विभाग सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा द्वारा संपादित की जाएगी। इस संबंध में प्रवेश हेतु, प्रवेश परीक्षा के अंकों के साथ जेष्ठता सूची उपलब्ध होने के उपरांत प्रवेश की कार्यवाही सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा द्वारा की जाएगी। बैठक में विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र विभाग, सो.सिं. जीना, परिसर अल्मोड़ा द्वारा दिनांक:27 जनवरी, 2021 तक प्रवेशार्थियों को प्रवेश दिए जाने का निर्णय लिया है।