एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे में उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को देश के सबसे खराब मुख्यमंत्री की श्रेणी में रखा गया है। सर्वे में त्रिवेंद्र सिंह रावत को नम्बर एक का खराब मुख्यमंत्री बताया गया है। इस सर्वे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस सर्वे के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में लोगों ने पसंद किया है जबकि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को देश का सबसे खराब मुख्यमंत्री बताते हुए पहले नंबर पर रखा है और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर दूसरे व पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह तीसरे पायदान पर हैं। कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी यह है कि राहुल गांधी को पूरी तरह से जनता ने इस सर्वे में नकार दिया है।