राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये का योगदान दिया। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला। राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट, गोविंद देव गिरि और पूर्व नौकरशाह नृपेंद्र मिश्रा उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, इन्हें भी राष्ट्रपति भवन में बुलाया गया था।