उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, जांच के लिए पक्षियों के भेजे सैंपल की रिपोर्टस आई नेगेटिव

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो रखा है। बड़ी संख्या में उत्तराखंड में पक्षी मृत मिल रहे हैं। देहरादून में बीते शुक्रवार को मृत पक्षियों की संख्या में कमी देखने को मिली। वहीं जिन भी पक्षी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। बीते शुक्रवार को देहरादून में 30 कौव्वे विभिन्न क्षेत्रों में मृत पाए गए। जबकि बृहस्पतिवार को उनकी संख्या 40 थी।
हल्द्वानी में भी बर्ड फ्लू के 356 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और यह एक बड़ी राहत की खबर है। कुमाऊं मंडल में जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वन विभाग ने आसन कंजर्वेशन रिजर्व में पक्षियों की गणना की तैयारी तेज कर दी है। अगले सप्ताह वहां की झील में प्रवास पर आने वाले परिंदों की गणना का काम भी वन विभाग शुरू कर सकता है। हर साल आसन कंजर्वेशन रिजर्व में प्रवासी परिंदे प्रवास कर पहुंचते हैं। यह पक्षी साइबेरिया समेत कई देशों की यात्रा कर यहां पहुंचते हैं।