श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण निधि समपर्ण अभियान के तहत आज हवालबाग ब्लॉक के पातलीबगड़ स्तिथ श्री राम मंदिर में बाइक रैली और भंडारे का आयोजन किया गया। जय श्री राम के उद्घोषों के साथ बाइक रैली सुबह 11 बजे राम मंदिर से शुरू कर भगतोला, ग्वालाकोट, इटोला, कोसी होते हुवे राम मंदिर में बाइक रैली का समापन किया। तत्पश्चात भंडारे में उपस्थित श्री राम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर संकल्प लिया श्री राम मंदिर निर्माण के लिए गांव गांव में जाकर समर्पण निधि अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए क्षेत्र के समस्त श्री राम भक्तो ने सहयोग किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकार गोपाल चम्याल तथा उनकी टीम ने शानदार प्रस्तुति देकर समां बाधा।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जिला महामंत्री भाजपा महेश नयाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदन लटवाल, विधयाक अल्मोड़ा रघुनाथ सिंह चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील बिष्ट, प्रधान अमित बिष्ट, देवेन्द्र नयाल, सूरज अलमिया, सुंदर मटियानी, अमित मेहता, कुलदीप नयाल, अजय मेहता, बालम मेहता, चन्दन प्रकाश, अशोक जलाल आदि लोग उपस्तिथ रहे।