1.सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मुनस्यारी, धारचूला और डीडीहाट विकासखंड में 1579.26 लाख रुपये की सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। अधिकतर योजनाएं बाढ़ सुरक्षा के लिए हैं।
2.अब चिलियानौला क्षेत्र में भी बीएसएनएल की हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड की शुरुआत कर दी है। इसके तहत 30 एमबीपीएस से दो सौ एमबीपीएस तक स्पीड के असीमित प्लान भी उपलब्ध है।
3.उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं दोनों में ग्रामीणों की जिंदगी में अहम स्थान रखने वाले बांज के जंगल तेजी से खत्म हो रहे हैं। बांज के जंगलों की जगह चीड़ के जंगल उग रहे हैं। वन विभाग के अनुरोध पर वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने इस दिशा में किया शोध शुरू।
4.नैनीताल मैं बर्ड फ्लू को लेकर वन कर्मियों ने पैदल गश्त के साथ ही कोसी बैराज में ड्रोन से पक्षियों की गतिविधियों को कैद किया। वहीं कॉर्बेट प्रशासन ने भी सभी रेंज अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।
5.रुद्रपुर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। हर बार एक सप्ताह तक अभियान चलाया जाता था, इस बार एक माह तक लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस, चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है।
6.अल्मोड़ा कौसानी हाईवे पर रनमन के पास बेकाबू कैंटर कोसी नदी में जा गिरा। हादसे में चालक ने मौके पर मौत हो गयी । वाहन बागेश्वर से खडिय़ा लेकर हल्द्वानी जा रहा था।
7.नेपाल बार्डर से सटे भारतीय जंगल की सुरक्षा को लेकर वनकर्मी राफ्ट की मदद से उफनाती शारदा नदी में उतर रहे हैं। बैराज क्षेत्र में बड़ी संख्या में पक्षियों का डेरा रहता है। लिहाजा, बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर भी वन विभाग अलर्ट है। शारदा रेंज के वनकर्मियों को डीएफओ द्वारा निर्देशित किया गया है।
8.उत्तराखंड में पानी और सीवर की मौजूदा टैरिफ दरों को सरकार और सरल करेगी। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दो सदस्यीय समिति गठित करते हुए टैरिफ संशोधन पर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दे दिए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार नीतिगत निर्णय लेगी।
9.आज उत्तराखंड मे कोरोना के 112मामले सामने आये।जबकि5 लोगो की मृत्यु हुई ।अब पूरे राज्य मे एक्टिव केस 2,354है।जबकि कुल आंकड़ा 94,803 हो गया है।
10.उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा नियमावली में संशोधन से स्टाफ नर्सों के 1238 पदों पर भर्ती जल्दी होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संशोधित नियमावली का शासनादेश जारी होने के बाद जल्द ही दोबारा से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।