वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के लिए दी बड़ी जानकारी

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

वॉट्सऐप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में लगातार बदलाव कर रहा है। इससे पहले कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए 8 फरवरी का डेडलाइन दिया था। इसमें कहा गया था कि अगर यूजर्स कंपनी की पॉलिसी को नहीं मानते हैं तो वो प्लेटफॉर्म को छोड़कर जा सकते हैं। लेकिन कल ही एक नए बयान में यूजर्स द्वारा कड़ी आलोचना के बाद वॉट्सऐप ने 8 फरवरी की डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया है। ऐसे में आज सुबह एक बार फिर वॉट्सऐप ने स्मार्टफोन यूजर्स के स्टेटस अपडेट सेक्शन में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को 4 स्टेप्स में समझाने की कोशिश की है। प्राइवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद यूजर्स लगातार टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप पर शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। वॉट्सऐप ने पहले स्टेप में बताया कि हम आपकी प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दूसरे स्टेप में कंपनी ने कहा कि हम आपके पर्सनल मैसेज नहीं पढ़ सकते और वो एंड टू एंड एनक्रिप्टेड हैं। तीसरे स्टेप में वॉट्सऐप ने यूजर्स को लोकेशन को लेकर सफाई दी और कहा कि हम आपकी शेयर्ड लोकेशन का डाटा नहीं रखते। चौथे और आखिरी स्टेप में वॉट्सऐप ने फेसबुक के साथ कॉन्टैक्ट न शेयर करने की बात कही है।