आज अल्मोड़ा विधानसभा के सेराघाट क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी द्वारा भ्रमण कर जनता की समस्याओं को जाना और क्षेत्रीय लोगों से आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर मल्ला नाली के ग्राम प्रधान पप्पू कुमार और तल्ला नाली के ग्राम प्रधान योगेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा और कांग्रेस के इन 20 सालों के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है, जिसमें उसे सिर्फ और सिर्फ पलायन, बेरोजगारी, बदहाल अस्पताल और स्कूलों की दयनीय स्थिति ही मिल पाई है। इसलिए अब प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही है और आने वाले चुनावों में जिस तरह से हमें जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा है उसे देखकर लगता है कि अब उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के दिन पूरे हो चुके हैं। और हमारा वादा है जनता से कि अगर वह हम पर भरोसा जताती है तो उसे दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में अच्छे स्कूल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए, मुफ्त बिजली पानी जैसी अनेक सुविधाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के साथ अखिलेश टम्टा, रोहित सिंह, सौरभ पांडे आदि क्षेत्रीय युवा और कार्यकर्ता मौजूद रहे।