योगनिलयम शोध संस्थान द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क योग कार्यशाला के पंचम दिवस संस्कृत भाषा की बारीकियां भी समझाई गई….

योगनिलयम शोध संस्थान द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क योग कार्यशाला के पंचम दिवस आमंत्रित विषय विशेषज्ञ अनिल ढोढीयाल पूर्व संगठन मंत्री संस्कृत भारती ने पूर्व दिवस की भाति अपने विषय को आगे बढ़ाते हुए संस्कृत शब्दों और संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया गया।इसके साथ ही उन्होंने संस्कृत भाषा की प्रासंगिकता, उपादेयता तथा भाषा में निहित वैज्ञानिकता के विषय में जानकारी दी। अनिल ने कार्यशाला में विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा में परिचय, सर्वनाम एवं गीत का अभ्यास कराया। संस्कृत के शब्दों को सरलता से प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर दिखाया गया तथा संस्कृत संख्या व भाषा क्रीड़ा का भी अभ्यास कराया गया।

इससे पूर्व प्रतिदिन की भांतिप्रातः एवं सायंकाल के योगाभ्यास के सत्रों के दौरान आसनों के अंतर्गत कूर्मासन, शीर्षासन, भू नमन आसन, जानू शीरासन, हलासन, पश्चिम उत्तान आसन, वृश्चिक आसन, गालव आसन, आदि तथा प्राणायाम के अंतर्गत, नाड़ी शोधन, उज्जयी भ्रामरी प्राणायाम एवं स्थूल ध्यान का अभ्यास कराया गया।

प्रशिक्षकों में अखिलेश मिश्र कमल जोशी, भावना पांडेय, प्रियंका जोशी, फाल्गुनी सिंह, निकिता गुरुरानी, गरिमा आदि उपस्थित रहे।