उत्तराखंड:जानिये आज की 10 बड़ी मुख्य खबरें।

1.राज्य में जल्द ही मनरेगा के कार्य दिवसों की अवधि बढ़ाई जाएगी। मनरेगा के कार्यदिवस 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करी जाएगी।

2.प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार हवाई सेवाओं पर फोकस कर रही है। प्रदेश में अब नए हेलीपोर्ट बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत गौचर हेलीपैड से की जा रही हैं। यहां पूर्व में प्रस्तावित पक्के निर्माण के स्थान पर अब पोर्टा केबिन बनाए जाएंगे। गौचर में इसके निर्माण की तैयारी आरंभ कर दी गई है।

3.उत्तराखंड में कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रदेशभर में सोमवार से दूसरे दिन टीकाकरण अभियान चलाया गया। प्रदेशभर में पहले से तय 34 बूथों पर टीकाकरण की शुरुआत हुई है। बता दें कि शनिवार से राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई थी।पहले यह माना जा रहा था कि एक बार अभियान शुरू होने के बाद बिना रुके इस अभियान को चलाया जाएगा। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने साफ किया है कि अवकाश यानी रविवार के दिन टीकाकरण अभियान नहीं चलाया जाएगा।

4.उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटी राज्य सरकार ने साहसिक पर्यटन पर भी फोकस किया है। इस कड़ी में विभिन्न तालों, बुग्यालों और पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाले आठ पैदल मार्गों (ट्रैकिंग रूट) के सुदृढ़ीकरण के साथ ही सौंदर्यीकरण की मुहिम शुरूवात की गई है।

5.उत्तराखंड हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु) भर्ती 2021 के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी शाम 5 बजे तक है। यहां 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।

6.अल्मोड़ा के नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले दफ्तर पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर पेश किया गया।

7.इंडियन मेमॉरी चैम्पियनशिप के खिताब पर लगातार दसवीं बार ऋषिकेश के लाल प्रतीक यादव ने कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया । इस गौरवशाली उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने प्रतीक का देहरादून रोड स्थित महासभा के कार्यालय में जोरदार अभिनंदन किया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि प्रतीक की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

8.उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) के वैज्ञानिकों की टीम जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर राज्य की सभी नदियों के साथ ही झरनों, झीलों, नालों और खालों समेत सभी जलस्रोतों का सैटेलाइट डाटाबेस तैयार कर रही है। वैज्ञानिकों की टीम सेटेलाइट के जरिए नदियों, झरनों, झीलों के साथ उन तमाम जलस्रोतों को भी चिह्नित कर रही है ।

9.आज कोरोना के 120 मामले सामने आये ।प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 94,923 हो गया है। 89,882 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस 2,136 हो गए हैं। आज 6 मरीजों की मृत्यु हुई। अभी तक कुल 1617 लोगो की कोरोना से मृत्यु हो गई है।

10.वेब सीरीज तांडव को लेकर धर्मनगरी के संत विरोध में आ गए हैं। संतों ने तांडव के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वेब सीरीज पर रोक नहीं लगी तो उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पडे़गा।