सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने विश्वविद्यालय के क्रीड़ा कार्यालय का उद्घाटन किया 

रिपोर्ट: डॉ ललित चंद्र जोशी

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के क्रीड़ा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। क्रीड़ा कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को क्रीड़ा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाएं निकलें,इसके लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में कई ऐसी प्रतिभाएं विद्यमान हैं,जिनको तराशकर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

 कुलपति द्वारा यह आशा जताई गई कि आगामी वर्ष से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में उच्च कोटि का प्रदर्शन करेंगे। उसके लिए उन्होंने क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान को निर्देश भी दिए और खेल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया।


कुलपति प्रोफेसर भंडारी ने खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं।

उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री लियाकत अली खान ने क्रीड़ा विभाग की उपलब्धियों और कार्यक्रमों की विस्तार से कुलपति एवं अन्य अतिथियों को जानकारी दी।

इस अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विपिन चंद्र जोशी, शोध प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी, विश्वविद्यालय के विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ.मनोज बिष्ट, विनोद पाल, कैलाश सिंह छिमवाल, चंदन सिंह लटवाल, हरीश गोस्वामी, मनोज कंडवाल, हरिप्रसाद प्रकाश सती, त्रिलोक बिष्ट, प्रेम सिंह लटवाल, राकेश शाह, गोविंद सिंह मेर, ईश्वर बिष्ट, गोविंद रावत, रवि अधिकारी, आलोक वर्मा, दीवान राम, संदीप केसरी, रंजीत सिरारी आदि विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।