विवेकानंद के चिन्मय का मेरिट सूची में आठवें से चोथा हुआ स्थान, देखें पूरी खबर….

चिन्मय प्रवाह पंत, पुत्र डॉ निर्मल कुमार पंत (जाखन देवी)अल्मोड़ा विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में 470 अंक (94%) प्राप्त कर वरीयता क्रम में आठवां स्थान प्राप्त किया था। गणित विषय के अंको से संतुष्ट न होने पर उनकी माता श्रीमती अनुपमा पंत की ओर से पुनर्मूल्यांकन सन्निरीक्षा की मांग की गई थी। आज दिनांक 18 01 2021 को सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल के प्रति पत्र के अनुसार उनके गणित विषय के अंक 93 से बढ़कर 97 हो गए हैं। विवेकानंद स्कूल के शिक्षकों द्वारा बताया गया कि प्रदेश की वरीयता सूची (मेरिट) में चिन्मय प्रभाव पंत का स्थान आठवें से चौथा हो गया है। प्राप्तांक से अब चिन्मय काफी प्रसन्न है और उसने इसका श्रेय अपने माता-पिता और रामनगर बोर्ड की पारदर्शिता को दिया है। साथ ही सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल को उनकी कार्यप्रणाली हेतु धन्यवाद भी प्रेषित किया है।