आज ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में ग्राम सभा सरकार की आली, खोल्टा, खत्याड़ी, कर्नाटक खोला, पाली, गरगुठ के निवासियों ने डाक अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से लोगों का कहना है कि अल्मोड़ा कोर्ट के सब पोस्ट ऑफिस को लोवर माल रोड के बीच में शिफ्ट करने का निवेदन किया।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी, हरिदत्त जोशी, हरीश बिष्ट, कमलेश पांडे, उमेश गुरुरानी, संदीप तड़ागी, कोस्तुबानंद जोशी, जीवन जोशी, नितिन रावत, अमित बिष्ट आदि उपस्थित रहे।