युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने भाजपा सरकार को उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जमकर कोसा। जिलाध्यक्ष निर्मल ने कहा कि अल्मोड़ा और हल्द्वानी के अस्पताल लगातार प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत के अड्डे बनते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा इस तरह सरकार का कोई ध्यान नहीं है, बीते दिन भी एक गर्भवती महिला की अल्मोड़ा अस्पताल में उचित स्वास्थ्य सेवाएं न मिल पाने के कारण मौत हो गयी। उन्होंने कहा आये दिन इस तरह की घटनाओं का सामना आना अत्यंत दुखद है। उन्होंने बीजेपी सरकार को टारगेट करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार असंवेदनशील और जनविरोधी हो चुकी है।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि उत्तराखंड और अल्मोड़ा में भाजपा के लोग राम मंदिर के नाम स्थानीय जनता से निधि एकत्रित कर रहे हैं, जबकि मंदिर निर्माण हेतु पूर्व में ही एक ट्रस्ट का गठन किया जा चुका है, जिसमे मन्दिर बनने के लिए पर्याप्त राशि केंद्र द्वारा दी जा चुकी है।
निर्मल रावत ने आगे कहा कि भाजपा सरकार को इस निधि का प्रयोग अल्मोड़ा और उत्तराखंड के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए करना चाहिए। अस्पतालों पर और जरूमन्दों के लिए आवश्यक सुविधाओं को बेहतर करना ही सच्ची रामभक्ति है।