जय गोलू क्रिकेट क्लब अलई के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एक बेहतरीन रोमांचक मुकाबले में खास तिलाड़ी टीम ने अलई को 3 विकेट से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष NRHM (कैबिनेट स्तर) बिट्टू कर्नाटक ने अपने संबोधन में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का आह्वान किया कि बढ़चढ़ कर खेलकूद की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें। अपने शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ अपने भविष्य को संवारने हेतु लक्ष्य बनाकर ऋषभ पंत, एकता बिष्ट जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब युवा खेलेगा तभी उसका भविष्य उज्जवल होगा और वह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होगा। उन्होंने समस्त युवाओं का आवाहन किया अपने जीवन से सदैव नशे को दूर रखें,तथा बेहतर भविष्य की तलाश में खेलों को भी अपने रोजगार के रूप में जोड़ने का प्रयत्न करें।
इस मौके पर अति विशिष्ट अथिति भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, विशिष्ट अथिति पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बलदेव कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह बसंत तिलारा के अतिरिक्त क्षेत्र के बुजुर्ग एवं सम्मानित नागरिक जन उपस्थित थे।
फाइनल मुकाबला तिलाड़ी बनाम अलई बीच खेला गया। जिसमें अलई पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में संजय की धमाकेदार 80 रन की बदौलत 177 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलारी की टीम विक्रम बोरा की धमाकेदार 68 रनों के बदौलत इस फाइनल मुकाबले अपने किया। मैच में निर्णायक की भूमिका हरीश नैनवाल तथा शंकर सिंह द्वारा और कॉमेंट्री की भूमिका दीवान नैनवाल तथा दीपक मेहता और स्कोर की भूमिका जीवन द्वारा निभाई गई। मुख्य आयोजक शेखर सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों को प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपने सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अथितियों के साथ, छेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय सिंह तिलारा, ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह, गिरीश सिंह, प्रदीप जड़ौत समेत सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।