भारतीय टीम ने आज गाबा टेस्ट को जीतकर आस्ट्रेलिया में सीरीज अपने नाम कर दी है। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 और दूसरी पारी में 294 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 336 रन और दूसरी पारी में 329/7 रन बनाकर जीत हासिल की। ऋषभ पन्त को मैन ऑफ द मैच और पेट कमिंस को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।