आज होगी किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

किसान आंदोलन को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 55 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की बात कर रहे हैं। आज किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता होगी। 10वें दौर की वार्ता भी दरअसल मंगलवार को ही होना थी, लेकिन दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच चर्चा के कारण इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद यह वार्ता आज होगी। , दसवें दौर की बैठक में भी सरकार अपने पुराने रुख से पीछे नहीं हटेगी। सरकार की ओर से एक बार फिर से किसान संगठनों को कानून के प्रावधानों पर आपत्तियां देने के लिए कहा जाएगा। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले करीब दो महीनों से तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।