20,21 मई को होगा अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन, होंगे विश्व भर के 1000 लोग शामिल

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आते ही विश्वविद्यालय का योग विज्ञान विभाग बढ़े आयोजन की तैयारी में दिख रहा है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का योग विज्ञान विभाग विश्वभर के योग वैज्ञानिक, विशेषज्ञ व योग से जुड़े हुए साधकों को एक मंच पर लाने की कवायद में जुटा है जिसके निश्चित रूप से सार्थक परिणाम आएंगे व विश्वविद्यालय का योग विज्ञान विभाग योग के कार्यों व इसके प्रचार-प्रसार की प्रमुख धुरी बनने जा रहा है। इस दिशा में योग विज्ञान विभाग द्वारा व्यापक प्रयास किये जा रहे है। योग विज्ञान विभाग द्वारा 20,21 मई को अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित कर रहा है। जिसमें विश्वभर से 1000 से अधिक लोग जुटेंगे। योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि कुलपति की स्वीकृति व उनके मार्गदर्शन में योग विज्ञान विभाग अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के इस प्रयास में जुट गया है। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि 20,21 मई को आयोजित हो रही कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नेपाल, यूरोप व एशिया महाद्विप के प्रमुख देशों के योग से जुड़े हुए लोग शामिल होने जा रहे है। डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि शोध पत्रों के प्रस्तुतिकरण, योग के क्षेत्र में नई शोधों, समाज को योग के द्वारा लाभान्वित करने के दिशा के साथ ही नए विश्व के निर्माण में योग की भूमिका पर व्यापक रूप से चर्चा होगी व कॉन्फ्रेंस के निष्कर्षों से समाज को लाभान्वित करने के विशेष प्रयास किये जायेंगे। योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों व अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा। योग विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग विभाग को ले जाने की कार्ययोजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग विज्ञान विभाग अपनी चमक विखेरेगा।