एसओजी टीम ने 11 लाख की स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा नव युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सतर्क किया गया है। इसी क्रम में एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने एक बड़े नशे के सौदागरों को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनाॅक. 06/02/2021 को एसओजी अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा नशे की तस्करी को रोकने हेतु लगातार सर्च अभियान के दौरान अल्मोड़ा बेस तिराहे हल्द्वानी रोड के पास एक युवक पुलिस को देख घबराते हुए भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ कर पकड़ लिया गया।
चैक किये जाने पर कब्जे से स्मैक बरामद हुई। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा मातवर सिंह रावत की उपस्थिति में आवश्यकीय कार्यवाही करते हुए स्मैक के तस्कर को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0-13/2021 धारा.- 8/21 एनडीपीएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
पूछताछ पर नादिर खान ने बताया कि वह मिलख रामपुर से किसी नावेद नामक के लड़के से स्मैक खरीदकर ला रहा था, एवं अलग अलग प्राइवेट वाहन से आकर अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर देने की फिराक में था।
बताया कि मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी क्षेत्रों में इसके ऊँचे दाम मिल जाते हैं इसलिए ये लोग पहाड़ो में आकर युवाओं को स्मैक बेचकर अधिक मुनाफा कमाता है।
यह तस्कर युवाओं एवं स्कूली छात्र छात्राओं को अपने मकड़जाल में फंसा कर उन्हें नशे के दलदल में धकेलने का काम करते हैं। पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ कर जनपद में बेचने व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है, जिससे युवाओं को इस मकड़जाल में फॅसने से बचाया जा सके।
पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस बड़ी उपलब्धि पर नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु क्रमशः 5000 एवम 2500 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

अपराध का तरीका- प्राइवेट टैक्सियों के माध्यम से बदल बदल कर एवम पुलिस न पकड़ सके इसके लिए ये अपने मोबाईल बंद करना, एवं छोटे-छोटे पुड़ियाॅ बना कर नव-युवाओं को अच्छे दाम में बेच देना।

अभियुक्त नादिर खान उम्र-23 वर्ष पुत्र नाजिम खान, निवासी. मोहल्ला भट्टितोला वार्ड नंबर.10, थाना- बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश।

105.60 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई, जिसकी कीमत- 11 लाख रूपये आकी गई है।

गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 नीरज भाकुनी एसओजी, उ0नि0 ओमप्रकाश नेगी प्रभारी चौकी धारानौला, का0 दिनेश नगरकोटी, एसओजी, का0 मनमोहन एसओजी, का0 भूपेन्द्र पाल एसओजी, विजय आगरी कोतवाली अल्मोड़ा आदि शामिल रहे।