अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, ब्लैक बेल्ट व राष्ट्रीय रेफरी वंदना भंडारी का ताइक्वांडो प्रतियोगिता पुमसे में (ऑनलाइन) प्रतियोगिता में रेफरी के लिए चयन हुआ है और वह इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभाग कर रही हैं। वंदना अल्मोड़ा जिले में लोवर माल रोड, तल्ला खोल्टा निवासी हैं। प्रतियोगिता 6 फरवरी से 7 फरवरी 2021 तक आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता राजकुमार 6th डिग्री ब्लैक बेल्ट ने वंदना भंडारी के चयन पर प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट को जानकारी दी।
वंदना के चयन पर सरकार की आली तल्ला खोल्टा के ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व दर्जा मंत्री राजेंद्र बाराकोटी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत, संदीप तड़ागी, उनके सास ससुर, माता पिता, पति दीपक भंडारी, देवर कमलेश भंडारी व सभी क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की है।