एनएसयूआई ने किया कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला दहन

आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुल्क भरने की तिथि हेतु ज्ञापन सौंपा गया। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जल्द से जल्द निर्धारित करने के सन्दर्भ में और इसके साथ ही पूर्व में पीएचडी में हुई धांधली के संदर्भ में भी निदेशक को ज्ञापन सौंपा और विश्वविद्यालय प्रशासन का तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति एनके जोशी का पुतला फूंका। एनएसयूआई छात्र नेता अमित बिष्ट ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 15-2-2020 से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन धरने पर बैठेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर पुतला दहन कार्यक्रम में अमित बिष्ट, नितिन रावत, विपुल कार्की, विशाल साह, भानु बिष्ट, सार्थक जोशी, दीपेश कांडपाल, भरत रावत आदि मौजूद रहे।