नव युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व पंकज भट्ट एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आगमन के उपरांत लगातार सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों कार्यवाही की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सतर्क किया गया है।
दिनाॅक. 7/2/2021 को एसओजी अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नशे की तस्करी को रोकने हेतु लगातार सर्च अभियान के दौरान करबला तिराहे के वाहन चैकिंग में एक अल्टो UK 02 A- 2003 जो कि हल्द्वानी की ओर से आ रही थी चैक किये जाने पर वाहन में सवार 3 युवक पुलिस की चेकिंग से घबरा गए।
चैकिंग में इनके कब्जे से कुल- 23.26 ग्राम स्मैक (कीमत- 2 लाख 30 हज़ार रुपये) बरामद किया गया।
एसओजी प्रभारी भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि ये तीनों युवक बागेश्वर के रहने वाले है, 12वीं व 10वीं पास है, तथा घर पर ही रहते हैं, अधिक रुपये एवम अपने शौक पूरा करने के लिए स्मैक की तस्करी कर रहे थे, स्मैक हल्द्वानी बस स्टैंड के पास किसी व्यक्ति से खरीद कर ला रहे थे, जिसे युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेच देते।
चैकिंग में पकड़े गए तीनों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/21/60 एनडीपीएस अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ऐसे अन्य लोगों को भी को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे युवाओं को इस मकड़जाल में फॅसने से बचाया जा सके।
अपराध का तरीका- अधिक पैसा कमाने व अपने शौक पूरा करने के लिए छोटे-छोटे पुड़ियाॅ बना कर नव-युवाओं को ऊंचे दाम में बेच देना।
अभियुक्त का नाम – विजय कुमार उम्र-23 वर्ष पुत्र तिलाराम निवासी- ग्राम – बानरी, पोस्ट- मंडलसेरा बागेश्वर, सुनील लोहिया उम्र-19 वर्ष पुत्र प्रकाश राम, पंकज कुमार उम्र-19 वर्ष पुत्र नंद राम
23.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत 2 लाख 30 हज़ार रूपये आंकी गई है।
गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 नीरज भाकुनी एसओजी, उ0नि0 सन्तोष तिवारी प्रभारी चौकी धारानौला, का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी, का0 मनमोहन एसओजी शामिल रहे।