पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आम जनता के मोबाईल खोने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए साईबर सेल अल्मोड़ा को त्वरित कार्य़वाही हेतु निर्देशित किया गया।
साईबर सेल अल्मोड़ा के आरक्षी मोहन बोरा द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर फरवरी में अब तक कुल 11 मोबाईलों के आई०एमई०आई० को सर्विलांस में लगाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 11 अलग अलग कम्पनियों के निम्नांकित मोबाईल फोन को जिनकी कीमत लगभग 2,00,000 रू आंकी गई, मोबाईल फोन बरामद कर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा मातवर सिंह रावत द्वारा सम्बंधित को सुपुर्द किये। अपने खोए मोबाईल पाकर अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
फोन मिलने वालों में गंगा बिष्ट निवासी पाटी, फोन रेडमी नोट8, रेनू रावत निवासी जीआरएफ कोसी, फोन रियलमी, जगदीश चन्द्र जोशी निवासी भनार फोन- विवो, राकेश शाह पुत्र जगन्नाथ निवासी बेस अस्पताल अल्मोड़ा, फोन विवो, पवन सिंह बिष्ट निवासी न्यू इन्द्रा कालौनी अल्मोड़ा, फोन सैमसंग, दीपक जोशी निवासी खत्याड़ी अल्मोड़ा, फोन विवो, विमल सिंह बल्लू निवासी हल्द्वानी, फोन- ओप्पो, मोहित सिंह चुफाल निवासी दुगालखोला अल्मोडा, फ़ोन विवो, कोलकर शिवाजी निवासी सिक्ख रेजीमेन्ट अल्मोड़ा, फोन ओप्पो, नीलिमा थाना निवासी शिवसदन चीनाखान, फोन विवो, मो0 शाहिद निवासी जरुरी बाजार रानीखेत, फोन ओप्पो शामिल रहे।