युवाओं को खेलों से जोड़ने तथा नशे से दूर रखने की अपनी पहल चलो गांव की ओर में खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा कार्यक्रम के तहत पूर्व उपाध्यक्ष एन आर एच एम बिट्टू कर्नाटक के द्वारा विकासखंड भैंसियाछाना – विधानसभा अल्मोड़ा के ग्राम बजोली, डूंगरी, चिराला, देवड़ा, आदि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान की। उन्होंने युवाओं से क्रिकेट आदि शारीरिक दक्षता के खेलों को खेलने व नशे से दूर रहने की अपील की।
किट वितरण कार्यक्रम में बिट्टू कर्नाटक के साथ मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डूंगरी भुवन मटेला, जिला महामंत्री सेवा दल गिरिश बिष्ट, राजेन्द्र नेगी, सूरज गोस्वामी, नवीन बोरा, विजय सिराडी, विजय नेगी, मनीष नेगी, प्रमोद नेगी, प्रकाश देवड़ी, देवेन्द्र देवड़ी, भूपाल देवड़ी, हेम जोशी, प्रकाश मेहता समेत अनेकों उभरते हुए खिलाड़ी, स्थानीय नागरिक गण, मातृ शक्ति, युवा व स्थानीय नागरिक गण उपस्थित थे।