शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को श्री 1008 बाबा हैड़ाखान राजकीय इंटर कॉलेज कठघरिया को अटल आदर्श विद्यालय घोषित करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा

आज दिनांक 10 फरवरी 2021 को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से श्री 1008 बाबा हैड़ाखान राजकीय इंटर कॉलेज कठघरिया (हल्द्वानी) को अटल आदर्श विद्यालय घोषित करने के संदर्भ में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व युवा साथियों के एक शिष्टमंडल ने माननीय मंत्री से गदरपुर (जिला- ऊधम सिंह नगर) में मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया।

माननीय शिक्षा मंत्री ने बड़े धैर्य पूर्वक शिष्टमंडल की बातों को सुना व जल्द से जल्द उक्त विद्यायल को अटल आदर्श विद्यायल घोषित करने का आश्वास दिया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान- बजूनिया हल्दू मनीष आर्या, राजीव सुयाल, उमेश सुयाल, उमेश जोशी, खीमानंद भट्ट, दलीप सिंह बिष्ट, महेश कन्याल, घनश्याम सुयाल, दीपक सुयाल, पंकज जोशी, प्रदीप सुयाल, मनोज पाण्डे, महेंद्र बिष्ट, शुभम सिंह, मोहित जोशी उपस्थित रहे।