विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के मुख्य सभागार टेरेस थिएटर में अल्मोड़ा के युवा रंगकर्मियों से रंगमंच की बारीकियां एवं रंगमंच को बढ़ावा देने हेतु प्रसिद्ध रंगकर्मी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र एवं शिक्षाविद् डॉ सुवर्ण रावत ने बातचीत की। डॉ सुवर्ण रावत वर्तमान समय में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कला दर्पण संस्था द्वारा नाट्य प्रस्तुति दे रहे हैं। डॉक्टर सुवर्ण का जन्म उत्तराखंड के सुदूर जनपद उत्तरकाशी में हुआ। नैनीताल से अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री करने के दौरान आपका चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में हो गया, बाद में डॉक्टर सुवर्ण राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के थिएटर इन एजुकेशन कंपनी के संस्थापक सदस्य भी रहे एवं शिक्षा में रंगमंच के महत्व पर पीएचडी भी की डॉ सुवर्ण ने देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा तारा आर्ट सेंटर लंदन यू. के. एवं अंतर्राष्ट्रीय रंग महोत्सव वारसॉ पोलैंड में शिरकत करके भारत का प्रतिनिधित्व किया। डॉ सुवर्ण रावत दूरदर्शन एवं हिंदी फिल्मों में बतौर अभिनेता बेहतरीन काम कर चुके हैं। डॉक्टर सुवर्ण ने विहान के कलाकारों से बातचीत कर कहा कि भविष्य में जल्द ही रंगमंच को लेकर नगर के युवा रंग कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी अल्मोड़ा में किया जाएगा। कार्यक्रम में विहान संस्था की ममता वाणी भट्ट एवं अन्य सदस्यों द्वारा शॉल उड़ाकर के डॉ. सुवर्ण रावत का स्वागत किया गयाा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन भारतेंदु नाट्य अकादमी के पूर्व छात्र विहान टीम के संरक्षक ध्रुव कुमार टम्टा ने किया।
कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी, देवेंद्र भट्ट, संदीप नयाल, निशा मेहरा, दिव्यांशु चतुर्वेदी, दीक्षा बिष्ट, चित्रा मिश्रा, हेमा जोशी, राहुल जोशी, दिव्या जोशी, इंद्र गोस्वामी आदि शामिल थे।