सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से जुड़ी अहम जानकारी, देखें पूरी खबर

 

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा से सम्बद्ध समस्त परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों में शैक्षिक सत्र: 2020-21 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर, प्रथम सेमेस्टर में जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, उनके परीक्षा आवेदन पत्र तथा नामांकन आवेदनपत्र भरने की सुविधा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पोर्टल www.ssju.ac.in द्वारा शीघ्र ही प्रदान की जाएगी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुके सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय के पोर्टल में परीक्षा हेतु आवेदन नहीं करना है। ये विद्यार्थी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की वेबसाइट में ही परीक्षा हेतु आवेदन करेंगे, जिसकी सूचना शीघ्र ही समाचार पत्रों एवं विश्वविद्यालय के पोर्टल आदि के माध्यम से प्रसारित की जाएगी। उक्त छात्रों की परीक्षा तिथि भी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के द्वारा अलग से घोषित की जायेगी। 

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश कर चुके विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि केवल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से स्नातक उत्तीर्ण पूर्व छात्रों को वर्तमान सत्र हेतु माइग्रेशन प्रमाणपत्र जमा करने की बाध्यता में शिथिलता प्रदान की जाएगी।