लघु शोधार्थी आशीष पन्त ने गांव गांव घुमकर 14 फरवरी को होने वाले महिला स्वास्थ्य व मासिक धर्म शिविर के लिए महिलाओं को किया जागरुक

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो० इला शाह के निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग से स्नातकोत्तर कर रहे लघु शोधकर्ता आशीष पंत द्वारा दिनांक 14 फरवरी, 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज दौलाघट में मासिक धर्म और महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है, शिविर में महिला स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म से सम्बंधित जानकारी चिकित्सकीय दल द्वारा उपलब्ध की जाएगी।

इस संदर्भ में आज लघु शोधकर्ता आशीष पंत एवं उनकी टीम द्वारा दौलाघट स्थित प्रत्येक गांवों में जाकर महिलाओं को जागरूकता कैम्प में आने के लिए जागरूक किया। आशीष ने अपनी टीम के साथ दौलाघट स्थित स्कूलों में जाकर भी छात्राओं को 14 फरवरी को होने वाले जागरूकता कैम्प के लिए जागरूक किया। आशीष ने बताया कि महिलाओं द्वारा इस दौरान झिझक और मिला जुला रिस्पांस देखने को मिला। आशीष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म को लेकर उनकी रिसर्च इसी झिझकता को दूर करने के लिए की गई है। इस दौरान आशीष के साथ उनकी सहयोगी तनुजा शाह, राहुल जोशी एवं मोहित रावत भी मौजूद रहे।