सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग का शोध छात्र बना उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक

योग विज्ञान विभाग के शोध छात्र दीपक कुमार का चयन योग विज्ञान विभाग, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पद पर चयन हुआ है। दीपक कुमार विभागध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रहे थे। विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कुलपति प्रो एन एस भंडारी,कुलसचिव डॉ विपिन जोशी, परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील जोशी, शोध प्रसार निदेशक प्रो जगत सिंह बिष्ट, विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट, ओ एस डी डॉ डी एस बिष्ट, डॉ ममता असवाल, डॉ भाष्कर चौधरी ने दीपक को चयनित होने पर बधाइयाँ प्रेषित की है।