युवाओं को खेलों से जोड़ने तथा नशे से दूर रखने की अपनी पहल चलो गांव की ओर में खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा कार्यक्रम के तहत पूर्व उपाध्यक्ष NRHM बिट्टू कर्नाटक के द्वारा विकासखंड भैंसियाछाना विधानसभा अल्मोड़ा के ग्राम पांडेतोली, उटियां, ग्राम सुपई के तल्ला सुपई व मल्ला सुपई क्षेत्र, नैनवालखोला व पलयूं ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान की। उन्होंने युवाओं से क्रिकेट आदि शारीरिक दक्षता के खेलों को खेलने व नशे से दूर रहने की अपील की।
किट वितरण कार्यक्रम में बिट्टू कर्नाटक के साथ मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, गिरीश बिष्ट, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हरेंद्र सुपयाल, कुंदन सिंह बिष्ट सिंह, हरीश नेगी, भुपाल सुपयाल, अंकित पैनवाल, भगवत पैनवाल, दीवान सुपयाल, अर्जुन नैनवाल, नंदन सिंह, राकेश बिष्ट, मनोज नेगी, राजन नेगी, गोकुल नेगी, किशन नेगी, राहुल सिंह, दीवान सिंह नैनवाल, गोलू सिंह नैनवाल, अमित सिंह नैनवाल, राकेश नैनवाल, भगवान नैनवाल, संजय नैनवाल, दीपक नैनवाल, कमल नैनवाल, विजेंद्र जड़ौत, बालम सुयाल, हिमांशु जड़ौत, विक्रम सुपयाल, बालम जड़ौत, सौरभ जड़ौत, राकेश सुपयाल, संजय सुपयाल, सागर जड़ौत, गीतांशु सुपयाल, धीरज जड़ौत, विशाल सुयाल, पवन सुपयाल, मोहित जड़ौत, हरीश राम, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, करन कुमार, अजय चमयाल, पूरन डोलिया, अंकित कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, विजय कुमार, रोहित कुमार, संजय, अमित कुमार, दीपक कुमार, संदीप आर्या, राकेश कुमार, रोहित कुमार आशीष कुमार, प्रकाश सिंह मेहता सहित युवा खेल प्रेमी उपस्थित थे।