आज दिनांक 15/02/2021 को पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में अधीनस्थ कर्मचारियों का सम्मेलन/थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम पुलिस मुख्यालय देहरादून से स्वीकृत जनपद में नियुक्त पुलिस अधि0/कर्म0 के 8 मेघावी बच्चों जिन्होंने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पुलिस विभाग एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया गया को छात्रवृत्ति की धनराशि प्रदान कर शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिसमें हाईस्कूल से-
1- मौ0 सलमान पुत्र एसआईएम रिफाकत नवीं खाॅ, 2- हर्षित बचकोटी पुत्र का0 रवीन्द्र, 3- हर्षित सिंह धामी पुत्र संदेश वाहक हरीश सिंह, 4- पूजा त्रिकोटी पुत्री का0 मोहन त्रिकोटी
इण्टरमीडिएट से-
1- करन हर्बोला पुत्र हे0का0प्रो0 महेश चन्द्र हर्बोला, 2- ज्योति आर्या पुत्री का0 पुष्कर लाल आर्या, 3- अभिषेक धौनी पुत्र का0 दयाप्रकाश धौनी, 4- प्रियंका रावत पुत्र संदेश वाहक गजेन्द्र रावत
सम्मेलन में उपस्थित सभी अधि0/कर्म0 से उनकी समस्याएं पूछी गई तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सभी कर्मचारियों से अनुशासन में रहते हुए आमजन से मित्रवत व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया गया। थाना/चौकी/ बैरिकों का जल्द आधुनिकरण किया जा रहा है, कहा कि यदि इसके अतिरिक्त ऐसी समस्या जिसका समाधान थाना स्तर पर न हो तो सीधे मेरे नम्बर पर सम्पर्क भी कर सकते हैं। अनुशासनहीनता करने वालों पर विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
युवाओं को नशे से बचाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। जनपद स्तर पर चलाये जा रहे प्रत्येक अभियान पर प्रभावी कार्यवाही की जाय/ महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये उनका प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण, लम्बित विवेचनाओं एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण/ पीड़ितों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार के साथ शिकायतों को सुनते हुए शत प्रतिशत दर्ज की जाय/ वर्तमान परिदृश्य में साइबर ठगी की घटनाओं में भी विशेष ध्यान देते हुए आमजन को जागरूक करने तथा त्वरित कार्यवाही/ समन, वारन्टों की शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय, प्रत्येक थाने पर जनसंवाद कार्यक्रम करवाया जायेगा, जिसमें आमजन की शिकायतें एवं सुझावों को शामिल किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त पूरन सिंह कैड़ा शासकीय अधिवक्ता फौ0 तथा वी0पी0 टम्टा अभियोजन अधिकारी द्वारा विवेचकों से अभियोगों की विवेचना से सम्बन्धित विस्तृत चर्चा की गयी।