अल्मोड़ा विधानसभा में उत्तराखंड में भी केजरीवाल मुहिम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व उत्तराखंड में जब से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में भी केजरीवाल मुहिम का आगाज 70 विधानसभाओं के लिए 70 प्रचार वाहनों के साथ किया था, उसके बाद से अल्मोड़ा विधानसभा के सभी आप कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है। तभी से रोज आप कार्यकर्ता गांव गांव घूमकर सभी से संपर्क कर रहे हैं। अब तक आप कार्यक्रताओं ने शहरी क्षेत्रों से जुड़े गावों और वार्डों में दुगालखोला, खत्याड़ी, चौसली, देवली ग्राम, फलसीमा और चितई में घर घर जा कर सभी की समस्याओं को सुन रहे हैं और आम आदमी पार्टी के विजन को जानता के बीच पहुंचा रहे हैं। आप अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक दिन 100 घरों में जा कर जनता से मिलने का लक्ष्य रखा है जिसमें वह कामयाब हो रहे हैं। और अभी तक जहां भी आप कार्यकर्ता गए हैं तो बताया जा रहा है कि सभी जगह आम आदमी पार्टी के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आगे कहा कि इस घर घर जा कर जनता से मिलने के दौरान यह भी देखा गया कि विगत 20 सालों से भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने उत्तराखंड वासियों को सिर्फ और सिर्फ गुमराह करने का कार्य किया है, ना तो रास्ते सही से बने हैं ना ही पानी की उचित व्यवस्था की गई है, वहीं बढ़ते हुए बिजली के बिलों से सभी परेशान हैं और जब जनता को दिल्ली मॉडल के बारे में बताया जा रहा है कि यदि उचित नियत हो तो व्यवस्था में परिवर्तन लाया जा सकता है तो ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस दौरान विगत दिनों से ही कई लोग आम आदमी पार्टी से मुख्य कार्यकर्ता के रूप में जुड़ चुके हैं। और जनता के उत्साह को देखते हुए यह लग रहा है कि उत्तराखंड की जनता एक बहुत बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रही है।
इस दौरान घर घर जाकर जनता से संपर्क करने की मुहिम में आप कार्यकर्ता नंदन लाल शाह, आनंद सिंह बिष्ट, अखिलेश टम्टा, रोहित सिंह, नीरज सिंह, दिनेश कुमार, सोहित भट्ट, दानिश कुरैसी, मनोज गुप्ता आदि कई उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं।