सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर,अल्मोड़ा में एमएड में 21छात्रों ने प्रवेश लिया

 

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में एम एड में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि दिनांक 17 फरवरी, 2021 तक 21 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। शिक्षा संकाय की संकायाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल ने बताया कि विभिन्न वर्गों के अंतर्गत 34 सीटों में से 21 सीटों पर विद्यार्थियों ने एम एड के लिए प्रवेश ले लिया है।

 सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में 1954 में बनी फैकल्टी के उपरांत अनुभवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है। सन 1976 से एम. एड. की शिक्षा ग्रहण कर इस राज्य को शिक्षक मिले हैं। आज भी सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय से और एमएड के अध्ययन हेतु अन्य राज्यों से भी विद्यार्थी आ रहे हैं।

प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रवेश समिति की संयोजक प्रोफेसर भीमा मनराल एवं प्रोफेसर अमिता शुक्ला, डॉ रिजवाना सिद्धिकी, डॉ भाष्कर चौधरी, डॉ नीलम कुमारी, अंकिता, डॉ देवेंद्र चनियाल मौजूद रहे।