सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर, अल्मोड़ा में एमएड की रिक्त सीटों पर 23 फरवरी को होंगे प्रवेश

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में एम एड हेतु द्वितीय काउन्सलिंग दिनांक 23 फरवरी, 2021 को प्रवेश प्रक्रिया संचालित होगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बिपिन चन्द्र जोशी ने दी। उन्होंने कहा कि रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए दिनांक 23 को सोबन सिंह जीना परिसर के शिक्षा संकाय में काउंसलिंग शुल्क लेकर प्रवेश प्रक्रिया संचालित होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रातः 10 बजे से लेकर अपराह्न 1 बजे तक काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा। उसके उपरांत 01 बजे से 04 बजे तक काउंसलिंग शुल्क जमा किये हुए विद्यार्थियों को ही प्रवेश दे दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।