सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत माह जनवरी में रानीखेत पुलिस द्वारा रा0 आ0 कन्या इंटर कॉलेज रानीखेत की छात्राओं द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था, अभियान के समापन के अवसर पर उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः गरिमा कश्यप कक्षा-7, शिवानी आर्य कक्षा-7, कु0 पूनम कक्षा-8 को उत्साहवर्धन हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश यादव द्वारा पुरुस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को साँत्वना पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कुमारी विशौली देवी, व0उ0नि0 फिरोज आलम सहित आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में दिनांक 17.02.2021 को उ0नि0 सुरेन्द्र रिंग्वाल ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज सारकोट व श्रीराम विद्यामंदिर डोटियाल गांव के प्रधानाचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर स्कूल के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी, नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी यातायात सुरक्षा सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गये।